अपराध

घर के समीप रहने वाले दो लड़के ही बने थे हैवान, कुकर्म के प्रयास के बाद बच्ची की बेरहमी से की थी हत्या

 

-सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव का मामला, पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा
-एक लड़के की उम्र पन्द्रह व दूसरा है सत्रह साल का, साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे व शरीर पर डाला था एसिड

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की मासूम बच्ची की हत्या का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। घर के समीप रहने वाले पन्द्रह व सत्रह साल के दो नाबालिग लड़कों ने  हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। कुकर्म के मंसूबे को अंजाम देने के लिए घर से बाहर खेलने निकली छह साल की मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर घर में बुलाया। कुकर्म के प्रयास के दौरान मासूम बच्ची के शोर मचाने पर उसका गला दबाकर दीवार से सिर लड़ा दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई। घटना के समय घर में परिजन मौजूद नहीं थे। दोनों लड़कों ने पूजा घर में बच्ची के शव को रात में तीन बजे तक छिपाए रखा। साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरा व शरीर पर एसिड भी डाला था। रात में तीन बजे के बाद पूजा घर से शव को निकाल थोड़ी दूर जाकर एक गली में शव को फेंक दिया। खुलासा के बाद पुलिस दोनों आरोपित लड़कों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर दी। 
पुलिस कार्यालय में गुरूवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने खुलासे की जानकारी दी। बताया कि सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव से मंगलवार की सुबह छह साल की बच्ची गायब हो गई थी। वह घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी। दिन भर परिजनों ने ढूंढा। बच्ची के गायब होने पर एक-दूसरे पर आरोप मढ़ हंगामा किया। मंगलवार रात साढ़े नौ बजे सिन्दुरिया पुलिस को सूचना दिया। बुधवार की सुबह मासूम बच्ची के घर से थोड़ी दूर उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही सिन्दुरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। 
पुलिस की तीन टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफाश 
मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सिन्दुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के अलावा एसओजी व स्वाट टीम कर टीम गठित किया। डॉग स्क्वायड भी मौके पर जांच-पड़ताल की थी। साक्ष्य मिलने के बाद चौबीस घंटे के भीतर दोनों आरोपित पकड़ लिए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में चोट लगने से मासूम बच्ची की मौत हुई थी। खुलासा के बाद पुलिस ने हत्याकांड में धारा 376 घ, ख, 34 आईपीसी, 5 खण्ड 6/6 पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई। पूछताछ में दोनों बाल अपचारियों ने बताया कि 20 जून को दिन में 11 बजे उनके पड़ोस की रहने वाले बच्ची अपने ही घर से मैगी का पैकेट लेकर आ रही थी। दोनों गली में खड़े थे। बच्ची को अपने साथ टाफी खिलाने के बहाने से उसके घर के सामने दूसरे मकान में ले गए। उस समय घर के अन्दर परिवार का कोई सदस्य नही था। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर मुंह व गला हाथ से दबाकर दीवार से सिर टकरा दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बच्ची के शव को घर के अन्दर ही पूजा घर में छिपा दिए। पहचान छुपाने के लिए बोतल मे रखी तरल पदार्थ (एसिड) चेहरे व शरीर पर डाला। रात में तीन बजे शव को गली में रख दिया। दोनों बाल अपचारियों की निशानदेही पर घटनास्थल से मैगी का पैकेट, निरोध, एक बोतल तरल पदार्थ पुलिस टीम ने बरामद किया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा